Menu
blogid : 4052 postid : 14

गाँधी के सपनो का भारत

vinay singh
vinay singh
  • 10 Posts
  • 12 Comments

ह्रदय रहे भरा सदभावों से |
दूर रहे सब बाँधावों से ||
आयें चाहे विपदाएं |
अग्नि पथ से न घबराएँ ||
रहे सलामत शान, चेहरे पर सदा मुस्कान चाहिए |
मुझे गाँधी के सपनो का ऐसा हिन्दुस्तान चाहिए ||

सारे मुस्लिम, सारे हिन्दू |
बनें एक दूजे के सच्चे बंधू ||
मजहब की माटी में न फूटे दंगा |
लहरे सदा गंगा और तिरंगा ||
रहे एकता कायम, न दूजा पकिस्तान चाहिए |
मुझे गाँधी के सपनो का ऐसा हिन्दुस्तान चाहिए ||

भूलें मंदिर- मस्जिद के लफड़े |
करें गहरी मानवता की जड़ें ||
रहीम की हो पूजा, इबादत राम की |
ऐसी भावना बने हर साधू हर इमाम की ||
ईद में होली, नवरात्र में पवित्र रमजान चाहिए |
मुझे गाँधी के सपनो का ऐसा हिन्दुस्तान चाहिए ||

सप्रेम……. विनय सिंह, प्रवक्ता- भौतिक विज्ञान , 09926522350

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh